SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    WPL में यूपी वारियर्ज की दूसरी जीत:MI को 22 रन से हराया; लैनिंग-लिचफील्ड की फिफ्टी; दूसरे मैच में मंधाना के सामने जेमिमा होंगी

    23 hours ago

    विमेंस प्रीमियर लीग के आज खेले गए पहले मुकाबले में यूपी वारियर्ज ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हरा दिया। यह यूपी की इस सीजन में 5 मैचों में दूसरी जीत रही, जबकि मुंबई को अपने पांचवें मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। नवी मुंबई के डी वाई पाटील स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्ज ने कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड की शानदार फिफ्टियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। मुंबई की ओर से लेग स्पिनर अमीलीया कर सबसे सफल गेंदबाज रहीं और उन्होंने 3 विकेट झटके। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना सकी। टीम के लिए अमीलीया कर ने नाबाद 49 रन बनाए, जबकि अमनजोत कौर ने 41 रन की अहम पारी खेली, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सकीं। यूपी की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए। लैनिंग-लिचफील्ड ने 119 रन जोड़े यूपी की पारी में 5 रन पर ओपनर किरण नवगिरे का विकेट गिरने के बाद कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 119 रन की अहम साझेदारी की। इस दौरान लैनिंग ने 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 155.56 रहा। इसके बाद फीबी लिचफील्ड ने भी 37 गेंदों पर 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 164.86 रहा। मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने 16 गेंदों पर 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गईं। कर के नाम 3 विकेट मुंबई की गेंदबाजी में अमीलीया कर ने हरलीन देओल, सोफी एकलस्टन और दीप्ति शर्मा को आउट कर 3 विकेट लिए। नैट सिवर ब्रंट को 2 विकेट मिले, जबकि निकोला कैरी, अमनजोत कौर और हैली मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली। MI की खराब शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत लड़खड़ाई। पहली बार ओपनिंग कर रहीं सजीवन सजना 10 रन बनाकर आउट हुईं। हैली मैथ्यूज ने 13 रन बनाए, जबकि नैट सिवर ब्रंट 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 18 रन ही जोड़ सकीं। निकोला कैरी भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। अमनजोत-अमिलीया की पारी बेकार गई 5 विकेट गिरने के बाद अमनजोत कौर और अमीलीया कर ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 45 गेंदों में 83 रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। अमीलीया कर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि अमनजोत कौर 41 रन बनाकर आउट हुईं। शिखा पांडे को 2 विकेट यूपी वारियर्ज की ओर से अनुभवी शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा क्रांति गौड़, सोफी एकलस्टन, दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला। शानदार टीम प्रदर्शन के दम पर यूपी ने यह मुकाबला अपने नाम किया। दूसरे मैच में बेंगलुरु के सामने दिल्ली दिन के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली RCB टीम सीजन में तीसरी बार मैदान में उतरेगी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका यह पहला मुकाबला होगा। RCB ने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं और 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। दूसरी ओर जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में एक जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। हैरिस RCB की टॉप बैटर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्रेस हैरिस ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 110 रन बनाए हैं, जिसमें 85 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस दौरान ग्रेस हैरिस ने 211 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टीम को कप्तान स्मृति मंधाना से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में नदीन डी क्लर्क ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और वह टीम की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। नंदनी शर्मा सीजन की टॉप बॉलर दिल्ली कैपिटल्स की पेसर नंदनी शर्मा इस सीजन विमेंस प्रीमियर लीग की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। उन्होंने एक हैट्रिक सहित अब तक 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 33 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विकेटकीपर और ओपनर लिजेल ली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 163 रन बनाए हैं, जिसमें 86 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। पिच रिपोर्ट नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। नई गेंद से यहां अच्छा बाउंस और कैरी देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती, जबकि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ प्रभाव डाल सकते हैं। नाइट मैचों में ओस मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड रन बनाना और आसान बना देती है। वेदर रिपोर्ट शनिवार को DY पाटिल स्टेडियम में तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।​​​​​ हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। RCB Vs DC टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), डी हेमलता, गौतमी नायक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नदीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटील, लिंसी स्मिथ और लॉरेन बेल। दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मरीजन कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अंडर-19 वर्ल्डकप- बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा:रिफत 37 रन बनाकर आउट, कनिष्क ने तोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी; भारत ने 239 का टारगेट दिया
    Next Article
    इंदौर आए गिल 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर साथ लाए:यहां गंदे पानी से अब तक 24 मौतें; BCCI ने शेफ भी भेजा

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment