SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जडेजा के शतक से जीता सौराष्ट्र:चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में, पंजाब को 9 विकेट से हराया

    1 day ago

    सौराष्ट्र ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 9 विकेट से हराया। हरविक देसाई की कप्तानी वाली टीम ने 292 रनों का टारगेट 39.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से विश्वराज जडेजा ने 127 बॉल पर नाबाद 165 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 52 और कप्तान हरविक देसाई ने 64 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र का सामना पिछले साल की रनरअप विदर्भ की टीम से होगा। यह मैच 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा। रन चेज में ओपनर्स ने 172 रन की साझेदारी की 292 रन का टारगेट चेज करने उतरी सौराष्ट्र ने मजबूत शुरुआत की। कप्तान हरविक देसाई और विश्वराज जडेजा की जोड़ी ने 138 बॉल पर 172 रनों की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को गुरनूर बरार ने तोड़ा। उन्होंने हरविक को नमन धीर के हाथों कैच कराया। विश्वराज जडेजा ने तीसरा शतक लगाया सौराष्ट्र के ओपनर विश्वराज जडेजा ने इस सीजन में तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 112 और दिल्ली के खिलाफ 115 रनों की पारियां खेली थीं। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 9 मैचों में 532 रन हैं। अनमोलप्रीत सिंह का शतक, प्रभसिमरन की फिफ्टी टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 60 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां हरनूर सिंह 33 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। टीम की ओर से कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 87 रन बनाए। कप्तान प्रभसिमरन के अलावा, अनमोलप्रीत सिंह ने 100 रन बनाए। हरनूर ने 33 और रमनदीप सिंह ने 42 रन बनाए। लेफ्टी पेसर चेतन सकरिया ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा, अंकुर और चिराग ने 2-2 विकेट झटके।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बाबर की स्लो-बैटिंग के कारण स्मिथ ने सिंगल नहीं लिया:अगली बॉल पर बोल्ड, फिफ्टी चूके पाकिस्तानी बैटर ने बाउंड्री पर बैट मारा
    Next Article
    टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी:बांग्लादेश वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा; BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाया था

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment