SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव की उम्मीद:US-ईरान तनाव और FII बिकवाली से मार्केट पर दबाव; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

    1 day ago

    शेयर बाजार में इस सप्ताह तेज उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। कंपनियों के तीसरी तिमाही की कमाई, US-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, FII की लगातार बिकवाली और तकनीकी इंडिकेटर्स बाजार को प्रभावित करेंगे। फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं… US-ईरान तनाव से ग्लोबल सेंटिमेंट पर असर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द की है जिससे कुछ राहत मिली लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर मिलिट्री एक्शन हो सकता है। अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य डिफेंस सिस्टम मिडिल ईस्ट की तरफ जा रहे हैं। भारत चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा है, क्योंकि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने ईरान से बिजनेस करने वाले देशों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी है। 230+ कंपनियां के तीसरी तिमाही के नतीजे इस हफ्ते 230 से ज्यादा कंपनियां Q3 (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित करेंगी। जोमैटो, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिगो के रिजल्ट महत्वपूर्ण होंगे। LTI माइंडट्री, PNB, ITC होटल्स, अडाणी ग्रीन, इंडसइंड बैंक, जैसे नाम भी फोकस में रहेंगे। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस और विप्रो ने रिजल्ट दिए। शनिवार को HDFC बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक के नतीजे आए थे। FII लगातार बेच रहे, DII सपोर्ट दे रहे FII ने पिछले हफ्ते भारी बिकवाली की। पिछले हफ्ते केवल चार कारोबारी सत्रों में ही विदेशी निवेशकों ने ₹14,266 करोड़ की बिकवाली की। शुक्रवार को FII ने 3,490 करोड़ रुपए की नेट सेलिंग की, वहीं DII ने 3,076 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं FII ने जनवरी के पहले 15 दिनों में कुल 22,530 करोड़ की बिकवाली की है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि FII बिकवाली तब तक जारी रह सकती है जब तक कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर न आए। AI ट्रेड और वैल्यूएशन हाई होने से भी दबाव है। निफ्टी में बेयरिश पैटर्न, 25,550 पर मजबूत सपोर्ट निफ्टी पिछले हफ्ते शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल बना है और RSI में भी कमजोरी दिख रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,550-25,600 का जोन महत्वपूर्ण सपोर्ट है जहां 100-डे SMA है। ऊपर 25,850-25,900 रेजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 25,550 के नीचे जाता है तो और गिरावट संभव है। IPO और लिस्टिंग का हफ्ता इस हफ्ते 4 IPO खुलेंगे, जिनसे करीब 2,066 करोड़ जुटाए जाएंगे। मैनबोर्ड सेगमेंट शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का IPO 20 जनवरी से खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 118-124 रुपए है। SME में डिजीलॉजिक सिस्टम, केआरएम आयुर्वेद और शायोना इंजीनियरिंग के IPO ओपन होंगे। लिस्टिंग में भारत कोकिंग कोल और अमागी मीडिया लैब्स पर नजर रहेगी। भारत कोकिंग कोल का सब्सक्रिप्शन 147 गुना हुआ और GMP से 57% गेन दिख रहा है। रुपया 90.86 पर, गोल्ड-चांदी में तेजी रुपया शुक्रवार को 0.6% गिरकर 90.86 पर बंद हुआ, जो नवंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। इंपोर्टर्स की डॉलर डिमांड और NDF पोजीशंस से दबाव है। गोल्ड और सिल्वर में US-ईरान तनाव से सेफ हेवन डिमांड बढ़ी है। 2026 में अब तक गोल्ड 7,000 रुपए/10 ग्राम और सिल्वर 52,000 रुपए/किलो चढ़ चुका है। कॉर्पोरेट एक्शन और अन्य अपडेट ICICI प्रूडेंशियल AMC के इंटरिम डिविडेंड (14.85 रुपए/शेयर) की रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनएलसी इंडिया, एंजेल वन जैसे स्टॉक्स में भी डिविडेंड एक्शन होगा। शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर बंद हुआ था बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (16 जनवरी) को तेजी रही थी। सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, ये 25,694 के स्तर पर बंद हुआ था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    AI Startups के लिए Budget 2026 कैसे Game-Changer हो सकता है | Paisa Live
    Next Article
    निवेशकों की बजट 2026 से 3 बड़ी उम्मीदें:₹2 लाख तक का मुनाफा हो सकता है टैक्स फ्री; ट्रांजेक्शन टैक्स और STCG घटाने का सुझाव

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment