SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से शुरुआत:अमेरिका को 6 विकेट से हराया, हेनिल पटेल को 5 विकेट; वैभव 2 रन बना सके

    2 days ago

    अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने ओपनिंग मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया। बुलवायो में गुरुवार को इंडिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और अमेरिका को 107 रन पर आउट कर दिया। भारत ने फिर 17.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। अमेरिका की शुरुआत खराब रही अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 39 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हुए। अदनीत झांब ने फिर 18 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। आखिर में नीतीश सुदिनी ने 36 रन बनाकर टीम को 35.2 ओवर में 107 रन तक पहुंचा दिया। भारत से हेनिल पटेल ने 5 विकेट झटके। जबकि वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली। एक बैटर रन आउट भी हुआ। वैभव 2 ही रन बना सके 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अमेरिका के पेसर ऋत्विक अप्पीदी ने बोल्ड किया। भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए, तभी बारिश होने लगी। खेल दोबारा शुरू हुआ तो टीम को 96 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद वेदांत त्रिवेदी 2 और विहान मल्होत्रा भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने फिर कनिष्क चौहान के साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। कुंडु 42 और कनिष्क 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अमेरिका के लिए ऋत्विक अप्पिदी ने 2 विकेट लिए। ऋषभ सिंपी और उत्कर्ष श्रीवास्तव को 1-1 विकेट मिला। शब्रिश प्रसाद और अदित कप्पा कोई विकेट नहीं ले सके। भारत से 5 विकेट लेने वाले हेनिल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वेस्टइंडीज ने तंजानिया को हराया ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज और तंजानिया के बीच विंडहोक में मैच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए तंजानिया 122 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम से दयालन ठकरार ने 26 और दर्पण जोबनपुत्र ने 19 रन बनाए। वेस्टइंडीज से विटेल लाव्स ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में तानेज फ्रांसिस ने 52 और विकेटकीपर जूल एंड्रयू ने 44 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला बेनतीजा रहा। वार्म-अप मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था भारत और अमेरिका के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा जैसे उभरते खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने साउथ अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप करके पहुंची है। हालांकि, उसे इंग्लैंड से वॉर्मअप मैच में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, शिव शनि, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी। भारत के नाम 5 U-19 वर्ल्ड कप खिताब भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम अब तक पांच बार (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) यह खिताब जीत चुकी है, जबकि 2006, 2016, 2020 और 2024 में टीम उपविजेता भी रही। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल चार बार चैंपियन बन चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दो बार, जबकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    क्या भारत छठी बार जीतेगा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप:टूर्नामेंट आज से, 22 दिन में 41 मुकाबले; जानिए भारत-पाकिस्तान मैच होगा या नहीं
    Next Article
    भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर:हवन-अनुष्ठान कर जीत की कामना की; इंदौर में रविवार को होगा मुकाबला

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment