SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ट्रम्प के बाद कौन संभालेगा अमेरिका:पहले उपराष्ट्रपति वेंस आगे थे, वेनेजुएला पर हमले के बाद विदेश मंत्री रूबियो का रुतबा बढ़ा

    5 days ago

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की संभावनाएं अचानक काफी बढ़ गई हैं। ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह वेनेजुएला पर की गई अमेरिकी कार्रवाई है। अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अगवा कर अमेरिका लेकर आ गए। यह मिलिट्री एक्शन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मंजूरी से हुआ। अमेरिकी मीडिया हाउस पॉलिटिको के मुताबिक ट्रम्प ने वेनेजुएला की जिम्मेदारी पूरी तरह मार्को रूबियो को सौंप दी है। इस पूरे ऑपरेशन में रूबियो की अहम भूमिका के बाद उनकी अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की संभावना तेजी से बढ़ी है। डोनाल्ड ट्रम्प 2 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं। अमेरिकी संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 2 बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता। ऐसे में माना जा रहा है कि 2028 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्को रूबियो सबसे मजबूत विकल्प हैं। वेनेजुएला ऑपरेशन के फेस बने मार्को रूबियो वेनेजुएला ऑपरेशन के तुरंत बाद ट्रम्प ने रूबियो को कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की जिम्मेदारी सौंपी। 1973 में हेनरी किसिंजर को विदेश मंत्री और NSA बनाए जाने के बाद यह पहली बार हुआ, जब किसी को यह दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। पॉलिटिको लिखता है कि विदेश मंत्री रूबियो ट्रम्प प्रशासन में वेनेजुएला से जुड़े सबसे अहम व्यक्ति बनकर उभरे हैं। जब ट्रम्प ने कहा, 'हम इस देश को चलाने जा रहे हैं”, तो वे उनके ठीक पीछे खड़े थे।' इसके बाद रूबियो ने रविवार के तमाम न्यूज शोज में आकर उस ऑपरेशन को समझाया, जिसमें वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ा गया। फिर अगले दिनों में उन्होंने कांग्रेस को दी गई ब्रीफिंग में भी इस कार्रवाई का बचाव किया। अब सोशल मीडिया पर रुबियो के फोटोशॉप किए हुए मीम्स घूम रहे हैं, जिनमें उन्हें वेनेजुएला के राष्ट्रपति जैसी पोशाक में दिखाया गया है। पार्टी में चुपचाप अपनी ताकत बढ़ा रहे रूबियो पॉलिटिको ने पिछले साल नवंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि रूबियो ने निजी तौर पर कहा था कि अगर 2028 में जेडी वेंस चुनाव लड़ते हैं तो वे उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने एक और इंटरव्यू में कहा कि अगर जेडी वेंस राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ते हैं तो वही हमारे उम्मीदवार होंगे और मैं सबसे पहले उनका समर्थन करूंगा। हालांकि, बहुत से राजनीतिक रणनीतिकार इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। रूबियो के 2016 के राष्ट्रपति कैंपेन में सलाहकार रहे बज जैकब्स ने कहा- मुझे पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से जो सुनने को मिल रहा है, उसके हिसाब से रूबियो चुपचाप रिपब्लिकन पार्टी के भीतर अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पूर्व सलाहकार और पुराने राजनीतिक रणनीतिकार मार्क मैक्किनन पॉलिटिको से बातचीत में कहते हैं, 'वेनेजुएला का दांव सफल रहा तो वे (रूबियो) भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, लेकिन यह फेल रहा तो तय है कि वे कभी भी उस पद पर नहीं पहुंच पाएंगे।' वेनेजुएला ऑपरेशन से दूर रहे उपराष्ट्रपति रूबियो ने 2016 में ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था और तब उन्होंने ट्रम्प को ‘ठग’ तक कहा था। लेकिन ट्रम्प के जीतने और रिपब्लिकन पार्टी पर उनके पूरी तरह हावी हो जाने के बाद रूबियो ने अपनी कई नीतियां और भाषा बदल लीं। उन्होंने अपने आसपास 'अमेरिका फर्स्ट' सोच वाले स्टाफ और सलाहकार रखे, जो ट्रम्प की सख्त विदेश नीति को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। 2024 में ट्रम्प ने रूबियो को उपराष्ट्रपति पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। अब रूबियो वेनेजुएला ऑपरेशन का चेहरा बन चुके हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस ऑपरेशन से काफी दूर रहे। वेनेजुएला पर सफल ऑपरेशन के बाद ट्रम्प ने 4 जनवरी की रात फ्लोरिडा में अपने निजी आवास मार-ए-लागो से जनता को संबोधित किया था। तब ट्रम्प के साथ विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ नजर आए थे, जबकि उपराष्ट्रपति इससे गायब रहे। एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि यह वेंस को सुरक्षित रखने का एक तरीका भी है। दरअसल, ट्रम्प के हार्डकोर समर्थकों का बड़ा हिस्सा चाहता है कि उनका देश विदेशी दखलअंदाजी से दूर रहे। भविष्य में अगर वेनेजुएला का दांव फेल होता है तो वेंस इस जवाबदेही से बच सकते हैं। वे खुलकर कह सकते हैं कि मैं इसमें कहीं भी नहीं था। पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें... वेंस या रूबियो- ट्रम्प अपना उत्तराधिकारी किसे चुनेंगे पॉलिटिको के मुताबिक अगर रूबियो राष्ट्रपति पद के लिए अगला चुनाव लड़ते हैं तो उनका करियर बनने और बिगड़ने दोनों की संभावनाएं हैं। सट्टेबाजी कंपनी पॉलिमार्केट के मुताबिक दिसंबर 2025 में जहां उनके जीतने की संभावनाएं सिर्फ 4% थी, वहीं 12 जनवरी की सुबह यह बढ़कर 9% हो गईं। हालांकि, रूबियो अभी भी इस रेस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से पीछे हैं। वेंस की संभावना फिलहाल 30% बताई जा रही है। वहीं, विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे आगे कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम हैं, जिनकी संभावना 18% है। उनके बाद न्यूयॉर्क की सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज हैं, जिनकी संभावना 8% बताई गई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने अगस्त 2025 में इससे जुड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसमें बताया गया था कि राष्ट्रपति ट्रम्प अपने संभावित उत्तराधिकारी को लेकर जानबूझकर स्थिति साफ नहीं कर रहे हैं। वे अपने करीबी सहयोगियों से या फिर मीटिंग में जेडी वेंस और मार्को रूबियो की तुलना करते रहते हैं। वे उन दोनों को यह महसूस कराते रहते हैं कि वे दोनों ही राष्ट्रपति पद की रेस में हैं। हालांकि, उन्होंने किसी एक का भी खुलकर समर्थन नहीं किया है। ---------------------------- अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प बोले- अब मैं वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट:सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट किया, जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट बताया है। उन्होंने 12 जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट की। इसमें ट्रम्प की तस्वीर के साथ एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला ( वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति) लिखा है। पोस्ट में जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका में ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल पेश:51वां राज्य बनाने का अधिकार मिलेगा, 300 सालों से यह डेनमार्क का हिस्सा
    Next Article
    कनाडा में सबसे बड़ी गोल्ड चोरी का 8वां आरोपी गिरफ्तार:2 साल पहले 180 करोड़ का सोना चुराया; दावा- एक आरोपी भारत में

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment