SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:बुलडोजर से गिराए हिस्ट्रीशीटर के मकान; महिला विधायक से भिड़े पूर्व विधायक; कार से टकराया ऊंट, छत तोड़कर अंदर घुसा

    1 day ago

    नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर भरतपुर से है। यहां पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मंच पर विधायक और पूर्व विधायक उलझ गए। इस दौरान थानाधिकारी को मध्यस्थता करनी पड़ी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. बसों की खिड़की पर लटके अभ्यर्थियों को डंडे से धमकाया शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन लेवल-2 की परीक्षा हुई। एग्जाम के लिए प्रदेश के 14 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद अचानक बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ गई। भरतपुर में अभ्यर्थी खिड़कियों से बस में घुसने लगे थे। इस पर रोडवेज कर्मी ने डंडे से धमकाकर नीचे उतारा। पूरी खबर पढ़ें 2. मंच पर भिड़े विधायक और पूर्व विधायक भरतपुर में पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में आखिरी में बोलने पर विधायक ऋतु बनावत और बीजेपी के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों मंच पर उलझ पड़े और एक-दूसरे को कायदे में रहने की हिदायत दी। इस दौरान थानाधिकारी को मध्यस्थता करनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें 3. चलती कार से टकराया ऊंट, छत तोड़कर अंदर घुसा भीलवाड़ा में तेज रफ्तार कार और ऊंट की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऊंट कार की छत तोड़कर अंदर घुस गया। ऊंट को जेसीबी से बाहर निकाला गया। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बिजनेसमैन, उनकी पत्नी और 2 बच्चे घायल हो गए। परिवार इंदौर से दर्शन कर लौट रहा था। पूरी खबर पढ़ें 4. पीयूष मिश्रा को दैनिक भास्कर द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में दैनिक भास्कर की ओर से इस वर्ष का श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान लेखक और गीतकार पीयूष मिश्रा को दिया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप 2 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया गया। JLF में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- सोसाइटी में करप्शन है और जज भी यहीं से आते हैं। पूरी खबर पढ़ें 5. 25 पैसे के इनामी हिस्ट्रीशीटर के मकान पर चला बुलडोजर कोटा में 25 पैसे के इनामी हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के 2 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। सांगोद के अमृतखेड़ी गांव में उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके एक 2 मंजिला आलीशान और दूसरी जगह 2 कमरों का मकान बना रखा था। इसके अलावा, साढ़े तीन बीघा जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. राजस्थान में बारिश का अलर्ट, बर्फीली हवा रुकी राजस्थान में बर्फीली हवा का दौर कमजोर पड़ा है। इससे दिन-रात का तापमान भी बढ़ा है और तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी से एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम राजस्थान में एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से आधे से ज्यादा राजस्थान में मावठ होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें 7. एक्टर बनने मुंबई भाग गया 15 साल का स्टूडेंट सीकर में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला 15 साल का बच्चा एक्टर बनने मुंबई भाग गया। वह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। उसके पास 1 हजार रुपए थे। घर से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। मुंबई में वड़ा पाव खाकर पेट भरा और पब्लिक प्लेस पर रात बिताई। पूरी खबर पढ़ें 8. टीचर ने पत्नी-बेटे पर धारदार हथियार से किया हमला प्रतापगढ़ में सरकारी टीचर ने पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटे के सिर और हाथों में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रही बेटी पहुंची तो मां-भाई खून से लथपथ थे। दूसरे कमरे में फर्श पर पिता का शव पड़ा था और गर्दन पर रस्सी जैसे निशान थे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. देश के पहले अमरूद फेस्टिवल में किरोड़ी पर लोकगीत सवाई माधोपुर में देश का पहला अमरूद फेस्टिवल मनाया जा रहा है। इस फेस्टिवल में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के लिए कलाकारों ने लोकगीत भी गाया। कार्यक्रम में 30 से ज्यादा वैराइटी के अमरूद के पौधों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. SIR में दावे-आपत्तियां कल तक दर्ज करवा सकेंगे राजस्थान सहित 5 राज्यों में SIR के तहत वोटर लिस्ट में नाम हटवाने और जोड़ने के लिए 19 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    महिला विधायक से मंच पर भिड़े बीजेपी के पूर्व विधायक:लास्ट में भाषण देने की बात पर हुई कहासुनी, पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा
    Next Article
    'ममता कहती हैं बंगाल के द्वार बांग्लादेशियों के लिए खोल-देंगी':बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले- वहां शरिया कानून चल रहा; कहा- भारत के मुसलमान भी मतदाता

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment