SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    काव्यांश की तूफानी बल्लेबाजी से चमकी राजपुरोहित रॉयल्स:ABRCT क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

    23 hours ago

    चेन्नई में खेतेश्वर यूथ स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय राजपुरोहित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं की प्रतिभा और खेल भावना का बड़ा मंच बनकर उभरा। देशभर से आई 42 टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबलों के जरिए अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं इस प्रतियोगिता ने राजपुरोहित समाज के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर दिया। इस टूर्नामेंट में राजस्थान के जोधपुर निवासी काव्यांश राजपुरोहित ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। राजपुरोहित रॉयल्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए काव्यांश ने लगातार दमदार पारियां खेलकर टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 5 पारियों में 182 रन बनाकर टॉप-5 स्कोरर में काव्यांश ने जगह बनाई टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होंने महज 28 गेंदों पर 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अगले मैच में 35 गेंदों पर 64 रन बनाए। टूर्नामेंट में 5 पारियों में 182 रन बनाकर काव्यांश टॉप-5 स्कोरर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। गेंदबाज कुलदीप ने 6 मैचों में लिए 11 विकेट काव्यांश के अलावा टीम के गेंदबाज कुलदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लेकर विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वहीं, टीम के कप्तान दीपक सिंह ने भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। श्रवण सिंह ने क्वार्टर फाइनल में 67 रनों की शानदार पारी खेली इनके साथ ही श्रवण सिंह ने क्वार्टर फाइनल में 67 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शुभकरण राजपुरोहित ने एक मैच में 45 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही दो विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, राजपुरोहित रॉयल्स बेंगलुरु को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम का सफर वहीं समाप्त हो गया। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का बेहतरीन मंच राजस्थान के भीनमाल निवासी उदेश पुरोहित ने टूर्नामेंट को समाज के लिए एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि राजपुरोहित समाज द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि टीम का टॉप-8 में पहुंचना किसी जीत से कम नहीं है। साथ ही विश्वास जताया कि अगले साल और अधिक मेहनत के साथ टीम ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य हासिल करेगी। राजपुरोहित रॉयल्स बेंगलुरु की कमान कप्तान दीपक राजपुरोहित के हाथों में रही राजपुरोहित रॉयल्स बेंगलुरु की टीम संतुलित और मजबूत नजर आई। टीम की कमान कप्तान दीपक राजपुरोहित के हाथों में रही, जबकि शुभकरण राजपुरोहित ने उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाई। टीम में वसंत राजपुरोहित, काव्यांश राजपुरोहित, यशपाल राजपुरोहित, संजय राज, कुलदीप राज, विक्रम सिंह राज, संपत राज, ललित राज, घेवर राज, मदन राज, मोनिश राज, मदन सिंह, जीतू सिंह राजपुरोहित और शरवन सिंह राजपुरोहित जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहे। सभी खिलाड़ियों ने सामूहिक प्रयास और दमदार प्रदर्शन से टीम को टूर्नामेंट के टॉप-8 तक पहुंचाया। टीमवर्क, अनुशासन और जुझारू खेल भावना के दम पर राजपुरोहित रॉयल्स बेंगलुरु ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी अलग पहचान बनाई।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव कल, 1032 मतदाता करेंगे फैसला:अध्यक्ष पद के लिए जालोर के लालसिंह, सीकर के रामकिशन आमने-सामने
    Next Article
    रफीक खान बोले- अल्पसंख्यक-दलित वोटरों के काटे जा रहे नाम:चुनाव आयोग पर भाजपा के दबाव में काम करने का लगाया आरोप, हाईकोर्ट जाने की कही बात

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment