SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    JLF में लेखक बोले-गांधी मुस्लिम तुष्टिकरण नीति अपना रहे थे:सावरकर ने उनसे कहा था कि यह भारत विभाजन की वजह बनेगी

    23 hours ago

    जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में गांधी सावरकर और जिन्ना के सेशन में लेखक मार्कण्ड आर परांजपे ने कहा-खिलाफत आंदोलन खलीफा के पद को बहाल करने के लिए किया गया था। गांधी ने इसलिए समर्थन किया कि वे हिंदू मुस्लिम एकता चाहते थे। सावरकर ने इस बात का विरोध किया था। सावरकर ने गांधी को कहा- जिन पॉलिसी का आप प्रयोग कर रहे हैं। मुस्लिमों की तुष्टिकरण की नीति यह भारत का विभाजन करवाने की वजह बनेगी। इससे पहले मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने कहा- रिश्ते सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, क्योंकि रिश्तों से ज्यादा जरूरी शायद कुछ भी नहीं होता। कब तक अकेले रहोगे? कोई तो चाहिए, जिससे अपनी कहानी शेयर कर सको। पैसा और सक्सेस सब रह जाएगा। अगर अकेले रह गए तो उनका क्या फायदा। लोग अक्सर मौत को बेवजह बदनाम करते हैं, जबकि असली तकलीफ तो जिंदगी से होती है। हर इंसान की जिंदगी में इस वक्त कोई न कोई ऐसा बोझ होता है, जो उसे अंदर से परेशान कर रहा होता है। सवाल यह है कि आज आप कौन-सा बोझ नीचे रखने को तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के दौर का जिक्र किया। कहा- आज लोग अपनी सेल्फी दुनिया को दिखा देते हैं, लेकिन दिल की बात कहने के लिए किसी अपने की जरूरत होती है। नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक कैलाश सत्यार्थी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए कहा- मैने आज तक किसी को नोबेल पुरस्कार पाने के लिए इतना क्रेजी होते हुए भी देखा। जो इसे पाने के लिए कुछ भी कर दे। जयपुर के JLN मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे जेएलएफ के तीसरे दिन (शनिवार) का सेशन राज्यसभा सांसद और इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति की स्पीच के साथ शुरू हुआ। देश के जाने-माने लेखक यतींद्र मिश्रा को कन्हैयालाल सेठिया अवॉर्ड दिया गया। उधर, आज (शनिवार) होने वाले प्रमुख सत्रों में गांधी, सावरकर और जिन्ना के विचारों, उनकी विरासत और आज के भारत पर उनके प्रभाव को लेकर संवाद किया जाएगा। JLF की PHOTOS... पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान में बारिश का अलर्ट, बर्फ जमी, तापमान गिरा:अलवर-फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडे, आज से आएगा मौसम में बदलाव
    Next Article
    ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी:दो महीने पहले हुआ था 2700 पदों के लिए एग्जाम; जानें- क्या रही कटऑफ

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment