SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    244 वोटरों के नाम कटवाने का फार्म भरा:लोगों ने युवक को पकड़ा, पूछने पर बोला- भाजपा के कुछ लोगों ने खाली फार्म पर साइन करवाए

    14 hours ago

    अजमेर में गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) में 244 ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए आवेदन किया गया, जो पिछले 30-40 सालों से क्षेत्र में रह रहे थे। जब लोगों ने इस बारे में पता किया, तो उन्हें एक युवक के बारे में जानकारी मिली। लोगों ने युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया- भाजपा के कुछ लोगों के कहने पर केवल खाली फार्म में साइन किए थे। इसके बाद लोगों ने युवक से निर्वाचन अधिकारी के नाम गलत आपत्ति दर्ज करवाने का लेटर लिखवाया और छोड़ दिया। मामला लाखन कोटड़ी क्षेत्र का है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (अजमेर सिटी) नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया- यदि किसी की ओर से कोई आपत्ति दी गई है तो उसकी जांच होगी। जांच में आपत्ति सही पाए जाने पर ही नाम कटते हैं। केवल किसी के आपत्ति दर्ज कराने से नाम नहीं कटेंगे। किसी के कहने से ऐसा किया लाखन कोटड़ी के रहने वाले मेहराज ने बताया- अजमेर उत्तर विधानसभा में भाग संख्या न्यू 162, पुरानी 138, वार्ड संख्या पुराना 11 और न्यू 13 में कुल 866 वोटर हैं। इनमें से 244 लोगों की अनुपस्थिति दर्ज करा दी गई। बीएलओ ने 16 जनवरी को जानकारी दी तो पता चला कि ऐसा करने वाला खेमराज नाम का आदमी है। खेमराज का किसी के पास एड्रेस और मोबाइल नंबर नहीं था। बाद में पता चला कि खेमराज हमारे ही क्षेत्र का रहने वाला था। हमने खेमराज को पकड़ लिया। पूछताछ में खेमराज ने बताया- भाजपा के कुछ लोगों के कहने से उसने ने ऐसा किया। इसके बाद में उससे लेटर लिखवाया। निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे लेटर लेखराज (लाखन कोटड़ी निवासी) ने निर्वाचन अधिकारी के नाम लेटर लिखकर बताया कि किसी के कहने से फार्म संख्या 7 में अनुपस्थिति दर्ज कराई। फार्म पर साइन किए, वे झूठे थे और सभी लोग उपस्थित हैं। क्षेत्रवासी अब इसे निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे। गहलोत बोले- राजस्थान में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा अलवर के रामगढ़ में भाजपा के बीएलए के नाम पर एक ​दिन में एसआईआर के तहत 1383 फर्जी आपत्तियों के मामले में कांग्रेस ने निशाना साधा पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ​भाजपा पर लोकतंत्र का चीरहरण करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने लिखा - राजस्थान में लोकतंत्र का चीरहरण किस स्तर पर हो रहा है। रामगढ़ (अलवर) का मामला इसका सबूत है। एक ही दिन में 1383 फर्जी आपत्तियां, वो भी भाजपा के BLA के नाम पर? जब खुद BLA हस्ताक्षर से इनकार कर रहे हैं तो यह स्पष्ट है कि यह केवल 'वोट चोरी' नहीं, बल्कि कूटरचित दस्तावेजों (Forgery) के जरिए जनादेश पर डकैती डालने का सुनियोजित षड्यंत्र है। पूरे प्रदेश में भाजपा ने इस तरह का प्रयास किया पर इनका भंडाफोड़ हो गया। ( पढ़ें पूरी खबर )
    Click here to Read more
    Prev Article
    बेटी ऊंचाई से डरती थी, स्कूल स्टाफ ने जबरन बुलाया:पिता बोले- TC कटवाने की धमकी दी थी; प्रिंसिपल बोलीं- परिजन शीशे के दरवाजे से उसे देख रहे थे
    Next Article
    डांस करने वाले पूर्व विधायक को चाहिए टिकट:महेंद्रजीत मालवीया ने क्यों मांगा समर्थन; भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गाना गाया

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment