SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    1 फरवरी को रविवार, फिर भी शेयर बाजार खुलेगा:2026 का बजट आएगा; BSE-NSE का फैसला- सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी

    2 days ago

    हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, इस साल 1 फरवरी को रविवार है, लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज के मुताबिक, बजट के दिन निवेशक और ट्रेडर्स बाजार की प्रतिक्रिया देख सकें, इसलिए रविवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखने का फैसला किया गया है। सुबह 9:15 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी, दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी BSE और NSE द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, रविवार 1 फरवरी को बाजार की टाइमिंग वैसी ही रहेगी जैसी वर्किंग डेज (सोमवार से शुक्रवार) में होती है। सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सेशन होगा। इसके बाद सुबह 9:15 बजे से नॉर्मल ट्रेडिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। इक्विटी के साथ-साथ डेरिवेटिव्स (FO) सेगमेंट में भी इसी समय पर कारोबार होगा। बजट के दौरान उतार-चढ़ाव को संभालने की तैयारी आमतौर पर बजट के दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव (वॉलेटिलिटी) देखने को मिलती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू करेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में होने वाले बड़े ऐलानों पर निवेशक तुरंत रिएक्ट करते हैं। अगर रविवार को बाजार बंद रहता, तो सोमवार को बाजार खुलने पर बहुत बड़ा गैप-अप या गैप-डाउन देखने को मिल सकता था। रविवार को बाजार खुला रहने से निवेशकों को अपनी पोजीशन मैनेज करने का मौका मिलेगा। रविवार को बाजार खुलना ऐतिहासिक घटना भारत के संसदीय इतिहास में यह एक दुर्लभ मौका है जब बजट रविवार को पेश हो रहा है और बाजार भी खुला है। इससे पहले 2025 और 2015 में बजट शनिवार को पेश हुआ था, तब भी बाजारों में विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया था, तब से यही परंपरा चली आ रही है। T+0 सेटलमेंट और ऑक्शन नहीं होगा एक्सचेंज ने साफ किया है कि रविवार को बाजार जरूर खुलेगा, लेकिन कुछ सर्विसेज बंद रहेंगी। सर्कुलर के मुताबिक, 1 फरवरी को 'T+0 सेटलमेंट' (उसी दिन शेयर सेटल होना) और 'ऑक्शन सेशन' आयोजित नहीं किया जाएगा। चूंकि बैंकों में रविवार की छुट्टी हो सकती है, इसलिए फंड के सेटलमेंट की प्रोसेस अगले वर्किंग डे पर पूरी की जाएगी। निर्मला सीतारमण का 9वां बजट होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी। इस बार के बजट से मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए बड़े आवंटन की उम्मीदें हैं। संडे को बजट क्यों? पहले बजट फरवरी के आखिरी वर्किंग डे पर आता था। 2017 में अरुण जेटली ने इसे 1 फरवरी कर दिया ताकि नए वित्त वर्ष (1 अप्रैल) से पहले योजनाएं लागू हो सकें। इस बार 1 फरवरी को संडे है, लेकिन सरकार ने तारीख नहीं बदली। शाम 5 बजे से सुबह 11 बजे का सफर 1999 तक बजट शाम 5 बजे पेश होता था, ताकि लंदन के समय (दोपहर 12:30) से तालमेल बैठ सके। यशवंत सिन्हा ने इसे बदलकर 'भारतीय समय' के हिसाब से सुबह 11 बजे कर दिया। ये खबर भी पढ़ें... सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद: निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े शेयर बाजार में आज यानी 16 जनवरी को तेजी रही। सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, ये 25,694 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही। IT और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    चांदी ₹2.82 लाख/kg के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:4 दिन में कीमत ₹40 हजार बढ़ी; सोना ₹1.42 लाख/10g हुआ
    Next Article
    विप्रो को ₹3,119 करोड़ का मुनाफा, सालाना 7% गिरा:तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹23,556 करोड़ पहुंचा; ₹6 का डिविडेंड देगी कंपनी

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment