SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका का प्रशांत महासागर में 4 नावों पर हमला, 14 लोगों की मौत, ड्रग तस्करी का आरोप

    1 month ago

    अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिकी सेना ने चार नावों पर हमले किए। इन हमलों में 14 लोग मारे गए। सरकार का दावा है कि ये नावें ड्रग तस्करी कर रही थीं। एक व्यक्ति जिंदा बचा, जिसे मेक्सिको ने बचाया। हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर हमलों का वीडियो भी शेयर किया जिसमें नावें जलती दिख रही हैं। अमेरिकी सरकार लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है। अब तक कुल 57 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि सरकार ने अब तक कोई सबूत नहीं दिखाया कि मारे गए लोग ड्रग माफिया थे। एक मृतक के परिवार ने कहा कि वह मछुआरा था और ड्रग तस्करी से उसका कोई संबंध नहीं था। कानूनी एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाया है कि बिना किसी को पकड़ने या रोकने की कोशिश के सीधे बम गिराना कानून के खिलाफ है। इसके लिए अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस की मंजूरी जरूरी होती है। ट्रम्प की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद भी इस मुहिम पर सवाल उठा रहे हैं। सीनेटर माइक राउंड्स ने कहा कि हमलों की पूरी जांच होनी चाहिए और हमें जवाब चाहिए। थॉम टिलिस ने कहा कि घातक हमले का आदेश देने से पहले बहुत सोचना चाहिए। सुजैन कोलिंस ने कहा कि कांग्रेस की मंजूरी के बिना यह हमले गलत हैं। सीनेट को ऐसा प्रस्ताव पास करना चाहिए जो या तो हमलों को मंजूरी दे या रोक दे। केंटकी से सांसद रैंड पॉल ने इन हमलों को गैर-कानूनी हत्याएं बताया। उन्होंने कहा कि न तो नाम बताया गया, न सबूत दिखाया गया और न ही यह साबित किया गया कि वे हथियारबंद थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... फ्लाइट में भारतीय यात्री ने टीनएजर्स पर खाने वाले कांटे से हमला किया, महिला को थप्पड़ मारा अमेरिकी फ्लाइट में एक भारतीय ने दो लड़कों पर कांटे वाली चम्मच से हमला कर घायल कर दिया। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने यह जानकारी दी है। यह मामला 25 अक्टूबर का है। अधिकारियों के मुताबिक लुफ्थांसा एयलाइंस की फ्लाइट शिकागो से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही थी। इस घटना के बाद प्लेन को डाइवर्ट कर दिया गया और बोस्टन लोगन एयरपोर्ट पर उतारा गया। 28 साल के भारतीय नागरिक का नाम प्रनीत कुमार उसिरीपल्ली है। CNN के मुताबिक खाना परोसे जाने के बाद एक लड़का बीच की सीट पर सो रहा था। नींद खुलने पर उसने देखा कि उसीरीपल्ली कांटा लिए उसके सामने खड़ा है। लड़के ने आरोप लगाया कि उसीरीपल्ली ने उस पर झपट्टा मारा और उसके बाएं कॉलरबोन पर कांटा मारा। इसके बाद, उसने एक दूसरे किशोर को सिर के पिछले हिस्से में कांटा मार दिया। अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि दूसरे किशोर के सिर के पिछले हिस्से पर गहरा घाव हो गया। उस पर एक महिला यात्री को भी थप्पड़ मारने और एक क्रू मेंबर को पीटने की कोशिश करने का आरोप है। उसीरीपल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसीरीपल्ली पर जानलेवा हथियार से हमला करने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से मारपीट करने का एक आरोप लगाया गया है। यह पता चला है कि उसीरीपल्ली एक भारतीय नागरिक है जिसने पहले छात्र वीजा पर अमेरिका में एंट्री की थी। X ने पाकिस्तानी PM का दावा झुठलाया, शहबाज ने कहा था- कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा सोशल मीडिया X ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के कश्मीर पर लेकर किए गए दावे को खारिज कर दिया है। दरअसल शरीफ ने दावा किया था कि भारत ने 1947 में 27 अक्टूबर को कश्मीर पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान का कहना है कि यह मानव इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय है, जो आज भी जारी है। भारत कश्मीरी लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में वादा किया गया आत्मनिर्णय का हक नहीं दे रहा। X ने लिखा कि महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर 1947 को ही भारत में विलय का समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद कश्मीर की रक्षा करने के लिए 27 अक्टूबर को भारतीय सेना श्रीनगर पहुंची। यह कदम पाकिस्तानी कबाइलियों के हमले से कश्मीर को बचाने के लिए उठाया गया था। पाक-अफगान शांति वार्ता नाकाम, पाकिस्तान बोला- अफगानिस्तान में ड्रोन हमले नहीं रोक सकते अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तुर्किये में चल रही सीजफायर वार्ता नाकाम हो गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया। इस दौरान पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया कि वह अफगानिस्तान के अंदर ड्रोन हमलों को रोकने में नाकाम है, क्योंकि उसके किसी तीसरे देश के साथ एक सीक्रेट समझौता है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह समझौता तोड़ना संभव नहीं है। हालांकि यह किस तरह का समझौता है और किस देश के साथ किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष ने अफगान टीम से कहा कि उसे पाकिस्तानी तालिबान के हमलों के खिलाफ अफगानिस्तान के अंदर हमले करने की इजाजत दी जाए। हालांकि, कोई समझौता नहीं हो सका। यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान ने हाल ही में अमेरिका के साथ रक्षा और रणनीतिक संबंध मजबूत किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तालिबान से अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस वापस मांगा है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में कई बार ट्रम्प की तारीफ की है। केन्या के जंगलों में प्लेन क्रैश, 12 लोगों की मौत की आशंका केन्या में मंगलवार सुबह एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। विमान में सवार 12 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान मसाई मारा नेशनल रिजर्व की ओर जा रहा था। क्वाले के पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाके में यह हादसा हुआ। दुर्घटनास्थल डियानी एयरस्ट्रिप से करीब 40 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और घटना से जुड़ी अधिक जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि विमान में 12 लोग सवार थे और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तुर्किये में 6.1 तीव्रता का भूकंप, इस्तांबुल समेत कई इलाकों में झटके महसूस हुए तुर्किये के पश्चिमी इलाके बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी जिले में सोमवार रात 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी देश की आपदा और आपात प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे (1948 GMT) आया और इसकी गहराई करीब 6 किलोमीटर बताई गई। इस्तांबुल समेत पास के कई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए तुर्किये के उपराष्ट्रपति जेवदेत यिलमाज ने बताया कि AFAD और अन्य एजेंसियां प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है। ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की फिर इच्छा जताई, कहा- मेरे आंकड़े सबसे बेहतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई है। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रम्प से पूछा गया कि क्या वे तीसरा कार्यकाल चाहते हैं? इस पर ट्रम्प ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगेगा, मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी तक गंभीरता से नहीं सोचा। ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित नेताओं में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम लिया. साथ ही दोनों की तारीफ की। ट्रम्प के करीबी स्टीव बैनन ने हाल में दावा किया था कि ट्रम्प तीसरी बार चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अमेरिकी संविधान में सिर्फ दो कार्यकाल की अनुमति है। ट्रम्प इन दिनों एशिया दौरे पर हैं। मलेशिया में आसियान सम्मेलन में भाग लेने के बाद अब वे जापान पहुंचे हैं। उन्होंने मलेशिया में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते और बड़े व्यापारिक सौदों पर हस्ताक्षर किए। अफगानिस्तान-पाकिस्तान में अहम मुद्दों पर सहमति बनीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सीजफायर पर इस्तांबुल में चल रही बातचीत के बीच दोनों पक्षों ने ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बना ली है और जल्द संयुक्त बयान जारी होगा। सूत्रों के मुताबिक, बयान में युद्धविराम बढ़ाने, व्यापारिक मार्ग खोलने, कैदियों की रिहाई और अगली बैठक का शेड्यूल तय करने जैसे बिंदु शामिल होंगे। अफगान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान बातचीत का समर्थक है। वार्ता में पाकिस्तानी दल की अगुवाई ISI के जनरल शाहब असलम कर रहे हैं। पाकिस्तान गाजा में 20 हजार सैनिक तैनात करेगा:दावा- ये हमास से हथियार सरेंडर कराएंगे, पाकिस्तान-इजराइल में सीक्रेट समझौता पाकिस्तान गाजा में 20 हजार सैनिक तैनात करेगा। इन सैनिकों का काम हमास से हथियार सरेंडर करवाना और इलाके में शांति बनाए रखना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इसे लेकर इजराइल के साथ सीक्रेट समझौता किया है। ये सैनिक इंटरनेशनल स्टैबिलाइजेशन फोर्स (ISF) का हिस्सा होंगे, जो गाजा में शांति समझौता लागू करेंगे। इसे लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा में एक सीक्रेट बैठक हुई थी। इसमें इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के बड़े अधिकारी के साथ पाकिस्तान और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शामिल थे। यहां पढ़ें पूरी खबर... पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कराची-पोर्ट इस्तेमाल करने का ऑफर दिया:20 साल बाद आर्थिक मुद्दों पर बातचीत; भारत ने बांग्लादेश की ट्रांजिट सुविधा रोकी थी पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपने कराची पोर्ट का इस्तेमाल करने की पेशकश की है। यह प्रस्ताव दोनों देशों के बीच सोमवार को ढाका में हुई पाकिस्तान-बांग्लादेश जॉइंट इकोनॉमिक कमीशन (JEC) की 9वीं बैठक में रखा गया। यह बैठक करीब 20 साल बाद हुई थी। पाकिस्तान का कहना है कि कराची पोर्ट का इस्तेमाल बांग्लादेश को चीन, खाड़ी देशों और सेंट्रल एशिया के बाजारों तक आसान पहुंच दिला सकता है। भारत सरकार ने 8 अप्रैल, 2025 को एक सर्कुलर जारी करके बांग्लादेश को तीसरे देश-निर्यात के लिए भारत की जमीन से सामान गुजारने (ट्रांस-शिपमेंट) की सुविधा खत्म कर दी थी। इस फैसले के तहत, बांग्लादेशी माल अब भारत के लैंड कस्टम स्टेशनों (LCS) से होकर, भारत के किसी बंदरगाह या एयरपोर्ट से तीसरे देश नहीं जा सकता था। यहां पढ़ें पूरी खबर... -------------------------- 27 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    जमैका से टकराया सदी का सबसे ताकतवर तूफान मेलिसा:300kmph रफ्तार, अबतक 7 की मौत; 6 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया
    Next Article
    रूस-यूक्रेन युद्ध में एक और हरियाणवी की मौत, 5 लापता:एक का VIDEO मैसेज- कभी भी मौत आएगी; धोखे से आर्मी में जॉइनिंग करवाई

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment