SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ट्रम्प बोले-रूसी प्लेन NATO देशों से गुजरे तो मार गिराएं:रूस को कागजी शेर बताया; रूस बोला- हम शेर नहीं, खतरनाक भालू हैं

    2 months ago

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर रूसी विमान, NATO देशों के एयरस्पेस में घुसते हैं तो उन्हें मार गिराया जाए। उन्होंने रूस को कागजी शेर बताया। ट्रम्प ने कहा कि रूस पिछले साढ़े तीन साल से युद्ध में फंसा हुआ है, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका। उनके मुताबिक, अगर रूस असली सैन्य ताकत होता तो यह युद्ध एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए था। उन्होंने भरोसा जताया कि यूक्रेन रूस से सारा कब्जा किया इलाका वापस ले सकता है। रूस के राष्ट्रपति ऑफिस क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने ट्रम्प के बयान को खारिज करते हुए कहा- रूस अपनी आर्थिक स्थिरता बनाए हुए है। कुछ सेक्टर में समस्याएं हैं, लेकिन रूस कोई शेर नहीं, बल्कि एक खतरनाक भालू है, और 'पेपर भालू' जैसी कोई चीज नहीं होती। ट्रम्प की अपील- यूरोपीय देश रूस से तेल खरीदना बंद करें ट्रम्प ने जेलेंस्की के साथ बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए अपने भाषण में यूरोपीय देशों से अपील की कि वे रूस से तेल-गैस खरीदना पूरी तरह बंद करें। उन्होंने कहा कि NATO देश खुद ही युद्ध को फंड कर रहे हैं। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यूरोप और नाटो के सहयोग से यूक्रेन युद्ध से पहले वाली सीमाएं वापस पा सकता है, क्योंकि रूस की अर्थव्यवस्था दबाव में है। जेलेंस्की बोले- ट्रम्प का बयान गेम चेंजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की ने भी सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका से रूस पर और दबाव डालने की मांग की। ट्रम्प के जमीन वापस लेने के बयान को गेम चेंजर भी कहा। पहले ट्रम्प कई बार कह चुके थे कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन को कुछ जमीन छोड़नी पड़ सकती है। मंगलवार देर रात फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें ट्रम्प के यूक्रेन पर अचानक बदले रुख से हैरानी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प का यह रुख युद्ध खत्म करने में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे समझ आता है कि अमेरिका युद्ध खत्म होने के बाद भी यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने को तैयार है। हालांकि, जेलेंस्की ने माना कि अभी ऐसी कोई ठोस डिटेल नहीं है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में और ज्यादा हथियार, एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन मिलने की संभावना है। जेलेंस्की ने इंटरव्यू में कहा कि अब उनके और ट्रम्प के बीच ज्यादा बातचीत और मुलाकातें हो रही हैं, जिससे रिश्ते बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, ट्रम्प और जेलेंस्की के रिश्ते पहले काफी तनावपूर्ण रहे हैं। इस साल फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जेलेंस्की के साथ बहस हुई थी। लेकिन मंगलवार को हुई मुलाकात में ट्रम्प ने जेलेंस्की को बहादुर व्यक्ति बताया। जेलेंस्की बोले– भारत हमारे साथ, यूरोप को उनसे मजबूत संबंध बनाने चाहिए जेलेंस्की से पत्रकार ने सवाल किया कि भारत और चीन यूक्रेन जंग में रूस की मदद कर रहे हैं। इस पर जेलेंस्की ने कहा, “नहीं, भारत ज्यादातर हमारे पक्ष में है। ऊर्जा को लेकर कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन उन्हें संभाला जा सकता है।" उन्होंने साफ किया है कि भारत को लेकर गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूरोप को भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने चाहिए और किसी भी हाल में भारत से दूरी नहीं बनानी चाहिए। ट्रम्प ने 8 इस्लामिक देशों से बैठक की ट्रम्प ने मंगलवार रात UN हेडक्वार्टर में 8 इस्लामिक देशों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने दावा किया के वे गाजा में चल रही जंग को खत्म करेंगे। बैठक में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्किये, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के नेता शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद ट्रम्प ने मीडिया से कोई बयान नहीं दिया और सिर्फ हाथ हिलाकर आगे बढ़ गए। UAE की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बैठक में गाजा जंग को रोकने और स्थायी सीजफायर पर चर्चा हुई। साथ ही हमास की कैद में मौजूद बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई और गाजा में मानवीय संकट से निपटने को लेकर भी सहमति बनी। 13 अगस्त: ट्रम्प बोले- रूस-यूक्रेन को जमीन अदला-बदली करनी होगी, तभी जंग खत्म होगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना था। बैठक में ट्रम्प ने कहा था कि इस जंग को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को जमीन की अदला-बदली करनी पड़ सकती है। जेलेंस्की ने बैठक के दौरान कहा था कि पुतिन धोखा दे रहे हैं। वे यह दिखावा कर रहे हैं कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा हैं और ये कारगर नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें... ------------------------- ट्रम्प के UNGA भाषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प के पहुंचते ही खराब हुआ एस्केलेटर: भाषण से पहले टेलिप्रॉम्प्टर बंद, रूसी राजदूत ने मोबाइल से VIDEO बनाया; UN में रोचक मोमेंट्स अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 23 सितंबर को UN महासभा को संबोधित किया। ट्रम्प जब भाषण देने UN हॉल में जा रहे थे, तभी एस्केलेटर बंद हो गया। इसके बाद जब उन्होंने भाषण की शुरुआत की तो टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। भाषण के दौरान एक रोचक मोमेंट तब आया जब रूसी डिप्लोमैट्स मोबाइल में ट्रम्प के भाषण का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    तरनतारन डबल मर्डर में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री:भट्टी बोला- ये ट्रेलर, रैपर धालीवाल-सुल्तान को धमकी; इन्फ्लुएंसर पंडोरी की पिटाई से भड़का
    Next Article
    खालिस्तानी आतंकी पर NIA का एक्शन, देशद्रोह की FIR की:पन्नू बोला- भारत से लड़ने को शहीदों का ग्रुप बनाया; दिल्ली-हरियाणा को खालिस्तान का हिस्सा बताया

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment